UP: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पठान फिल्म का पहला शो, अलर्ट रहे अफसर, सिनेमाघरों पर तैनात रहा पुलिसबल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में विरोध की आशंकाओं के बीच बुधवार को आखिरकार पठान फिल्म का पहला शो शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा रहा। हालांकि कोई विरोध या प्रदर्शन नहीं हुआ। बुधवार को सुबह से ही बिजनौर शहर में शॉपिंग मॉल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। पठान फिल्म के सभी शो शांतिपूर्ण ढंग से चले। सिनेमा संचालकों ने पुलिस अफसरों को पत्र देकर सुरक्षा दिलाने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई। मॉल के बाहर शाम ढलने तक पुलिसकर्मी तैनात रहे। बता दें कि पिछले कई दिनों से अलग-अलग संगठन पठान फिल्म का विरोध कर रहे थे। सोशल मीडिया पर बाकायदा बायकॉट भी किया गया। विरोध प्रदर्शन की आशंकाओं के चलते ही पुलिस तैनात की गई। सुरक्षा कारणों के चलते सीओ अनिल कुमार और कोतवाल ने भी मौके का जायजा लिया। 30 जनवरी तक इस फिल्म के सभी शो पहले ही बुक हो चुके हैं। यह भी पढ़ें:कौन है शाहिद मंजूर:लखनऊ हादसे से सुर्खियों में आया नाम, पढ़ें राजनीति सफर से परिवार तक के बारे में सब कुछ सीओ सिटी अनिल कुमार ने बताया कि सिनेमा संचालकों की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस की तैनाती की मांग रखी गई थी। जिसके चलते सिनेमा के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। हालांकि कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण तरीके से सभी शो चले हैं। यह भी पढ़ें:UP:आकर्षण का केंद्र बना मंत्री संजीव बालियान का गांव, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग,तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पठान फिल्म का पहला शो, अलर्ट रहे अफसर, सिनेमाघरों पर तैनात रहा पुलिसबल #CityStates #Bijnor #PathanFilm #BijnorNews #BijnorPolice #PoliceForce #UpPolice #ShahrukhKhan #SubahSamachar