Tamil Nadu: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई 'तमिलनाडु वाझगा' लिखी झांकी, तमिझगम बनाम तमिलनाडु विवाद और गहराया

तमिलनाडु में स्टालिन सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद से गणतंत्र दिवस भी अछूता नहीं रहा। गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से निकाली गई परेड में 'तमिलनाडु वाझगा'- लॉन्ग लिव तमिलनाडु लिखी झांकी को शामिल किया गया। गणतंत्र दिवस पर यहझांकी राज्य सरकार की सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से निकाली गई, जो परेड में सबसे आगे थी। दिलचस्प बात यह रही किकार्यक्रम में यह झांकी राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्तालिन दोनों की मौजूदगी में निकाली गई। गणतंत्र दिवस की परेड में निकाली गई झांकी पर 'तमिलनाडु वाझगा'- लॉन्ग लाइव लिखा इसलिए भी अहम है क्योंकि, इस समय राज्य सरकार और राजभवन के बीच तमिझगम बनाम तमिलनाडु विवाद छिड़ा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 10:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamil Nadu: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई 'तमिलनाडु वाझगा' लिखी झांकी, तमिझगम बनाम तमिलनाडु विवाद और गहराया #BusinessDiary #National #TamilNadu #TamilNaduVaazhga #LongLiveTamilNadu #SubahSamachar