Ayodhya News: पांच पदक जीतकर लहराया परचम
अयोध्या। प्रयागराज में चल रही 60वीं जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में अयोध्या के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का परचम लहराया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किए। 60 मीटर दौड़ में शमा बानो ने स्वर्ण पदक जीता। कोमल ने 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। भाला फेंक स्पर्धा में दीपांशी ने रजत पदक जीतकर अयोध्या को गौरवान्वित किया। इसके अलावा देवांश प्रताप सिंह ने पेंटाथलॉन में कांस्य और अभय ने डेकाथलॉन में रजत पदक हासिल किया। कोच रोहित त्रिपाठी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने कठिन मेहनत और अनुशासन से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा कि अयोध्या के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में अपनी अलग पहचान बनाई है। पांच पदकों की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का क्षण है। एथलेटिक एसोसिएशन के जिला सचिव परमेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन खेलों के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:12 IST
Ayodhya News: पांच पदक जीतकर लहराया परचम #TheFlagWasHoistedByWinningFiveMedals #SubahSamachar