Ayodhya News: एक दिन के ट्राॅयल के बाद बंद किया गया फ्लाईओवर
अयोध्या। शहर वालों को लंबी प्रतीक्षा के बाद जाम से निजात मिलने वाली है। फतेहगंज रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर पिछले दो वर्ष से निर्माणाधीन फ्लाई-ओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सेतु निगम की ओर से एक दिन के ट्राॅयल के बाद इसे अभी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। फ्लाई-ओवर के निर्माण से शहर के लोगों को आने वाले समय में जाम से राहत मिलेगी। घंटों में पूरा होने वाला सफर मिनटों मेें पूरा हो जाएगा। पुल के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है। पुल के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाले नईम का कहना है कि दो साल से बन रहे पुल के बन जाने से फतेहगंज आने जाने में आसानी हो जाएगी। इससे व्यापार बढ़ने की भी संभावना है। वजीरगंज निवासी आनंद गुप्ता ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर पुल का निर्माण हो गया जो कि अच्छा है। अब जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन जाने में पूरे शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:18 IST
Ayodhya News: एक दिन के ट्राॅयल के बाद बंद किया गया फ्लाईओवर #TheFlyoverWasClosedAfterOneDayOfTrial #SubahSamachar