Mau News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लेटलतीफी से यात्रियों का हाल बेहाल
मऊ। कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनों को चार जनवरी से 10 जनवरी तक रद्द कर दिया है। जबकि नौ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। ट्रेनों के लेटलतीफी से यात्रियों को मुश्किल हो रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऊपर से स्टेशनों पर यात्रियों के लिए भी ठंड से बचाव के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। प्लेटफार्म पर ही यात्रियों को सुबह से रात तक इंतजार करना पड़ रहा है। काशी एक्सप्रेस तीन घंटा, गरीब नवाज एक्सप्रेस पांच घंटे, गोदान एक्सप्रेस एक घंटा, सरयू यमुना एक्सप्रेस छह घंटे देरी से चल रही थी। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने आजमगढ़-वाराणसी सिटी डीईएमयू पैसेंजर चार जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस सात से 10 जनवरी तक रहेगी। बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस 8 से 10 जनवरी और बलिया एक्सप्रेस 9 से 10 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। जबकि ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मंगलवार को बेल्थरारोड जाने के लिए भटनी पैसेंजर का इंतजार कर रहे सोमनाथ ने बताया कि एक घंटा के करीब ट्रेन के विलंब होने से वह परेशान रहा। इसी तरह से काशीनाथ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे मोहन शर्मा और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे रोहन ने भी ट्रेनों के विलंब होने से ठंड में परेशानी होनी की बात कही। इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरा के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है।कोहरे के चलते रोडवेज बसों का संचालन बंद हो जाने से यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों से यात्रा करनी पड़ रहीहै। अधिकारियों के अनुसार कोहरे को देखते हुए चार बसों का संचालन रोक दिया जा रहा है। इससे 20 से 25 प्रतिशत यात्रियों की कमी दर्ज की जा रही है। कम बसों का संचालन होने से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जा रहा है। इस बाबत मऊ डिपो के एआरएम अरुण कुुमार वाजपेयी का कहना है कि कोहरे होने पर बसों का संचालन रोक दिया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
Mau News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लेटलतीफी से यात्रियों का हाल बेहाल #MauNews #TheFogStoppedTheSpeedOfTrains #TheConditionOfPassengersIsSufferingDueToLateness #SubahSamachar