Mathura News: कोहरे ने थाम दिए बसों के पहिए
मथुरा। घना कोहरा रोडवेज बसों के संचालन पर भारी पड़ रहा है। लंबी दूरी के तीन मार्गों पर बसों का संचालन दो दिन के लिए रोकना पड़ा तो कुछ बसों को रास्ते में ढाबा या फिर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया। शीतलहर और कोहरे से रोडवेज बसों का संचालन गड़बड़ा गया है। बनारस, हरिद्वार और जयपुर के लिए जाने वाली बसों की सेवा दो दिन निरस्त करनी पड़ी तो गई बसें रास्ते में ढाबा या फिर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करनी पड़ी। कोहरा छंटने के बाद ही बसें मथुरा डिपो के बेड़े तक सुरक्षित पहुंच सकीं। इस बीच इन मार्गोँ पर निकलने वाली बसों की हर दो घंटे में मथुरा डिपो के एआरएम मदनमोहन शर्मा जानकारी जुटाते रहे। कोहरे से बचाव के निर्देश चालक और परिचालक को देते रहते हैं। मथुरा डिपो से मौसम और सवारियों को देखते हुए बसों को निकाला जा रहा है।29-30 दिसंबर को रोकीं बसेंजयपुर मार्ग पर कोहरे के चलते बस को बालाजी, महुआ, भरतपुर में रोकते हुए मथुरा आए। 5 घंटे का सफर 7 घंटे में पूरा हो सका। 28 और 29 दिसंबर को यह बस रुक रुककर आ सकी। उसके बाद एक दिन 30 दिसंबर को सेवा निरस्त की गई।-डालचंद, परिचालक, जयपुर मार्ग31 को बनारस नहीं गई बसमथुरा-बनारस मार्ग पर चलने वाली बस 31 दिसंबर को केवल लखनऊ आलमबाग तक ही जा सकी। आगे कोहरे के चलते यह बस बनारस ले जाने की बजाए वापस मथुरा लौटकर आ गई। रास्ते में एक-दो जगह पर कोहरे के कारण बस को रोका गया।- किशनवीर सिंह, परिचालक, बनारस मार्गसवारी मिलने पर निकाली जाती हैं बसेंरात 8 बजे बाद सवारी पर्याप्त होने पर ही बसों को निकाला जा रहा है। दिन में भी कोहरे के चलते चालकों को साफ कह दिया गया है कि ढाबा या सुरक्षित स्थान पर बसों को रोक लिया जाए। कोहरा छंटने के बाद ही बस का संचालन हो।- संतोष अग्रवाल, एसएस, मथुरा डिपो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 18:41 IST
Mathura News: कोहरे ने थाम दिए बसों के पहिए #MathuraNews #TheFogStoppedTheWheelsOfTheBuses #ServicesOfJaipurAndBanarasWereCanceled #BusesStoppedAtSafePlaces #SubahSamachar