Kullu News: बागन गांव की नींव हिली, घर छोड़ स्कूल में ठहरे 19 परिवार
लगघाटी की शिल्ला नाल पंचायत के बागन गांव के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा गांव के पीछे की पहाड़ी से खिसक रहीं चट्टानें, लोगों के घरों में भी आईं दरारेंसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। लगघाटी में बारिश ने तबाही मचाई है। घाटी की मुख्य सड़क कुल्लू-कालंग के अलावा सभी संपर्क मार्ग बंद हैं। बिजली और नेटवर्क भी वीरवार को काफी हद तक रिस्टोर की गई है। नेटवर्क आने के बाद घाटी में नुकसान की स्थिति सामने आ रही है। लगघाटी की पंचायत शिल्ला नाल के गांव बागन के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है। गांव के 19 परिवारों को अपने आशियाने खाली करने पड़े हैं। घरों में दरारें आने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागन में शरण लेनी पड़ रही है। ग्रामीण पिछले तीन दिनों से विद्यालय में रहने को विवश है। गांव के पीछे पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान खिसक रही है। यह अपने स्थान से आठ से दस फीट तक खिसक गई है। इसकी जद में गांव के कई घर आ सकते हैं। ग्रामीणों को घर छोड़कर सुरक्षित जगह शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों ने कहा कि घरों में दरारें आ गई हैं। चट्टान खिसकने से आशियाने तबाह होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन और राहत देने की अपील की है। पंचायत प्रधान वीर सिंह ने कहा कि पंचायत के बागन गांव के 19 परिवारों को विद्यालय में शरण दी गई है। प्रभावितों के घर खाली करवाए हैं। प्रभावित आपदा की दोहरी मार झेल रहे हैं। घरों में दरारें आई हैं और पहाड़ी से बड़ी चट्टान का खिसकना खतरा बना हुआ है। -- इन प्रभावितों ने किए घर खालीबागन गांव में खतरे को देखते हुए हिरदी देवी, प्रीतम चंद, सुनिता देवी, भीम सिंह, अमर चंद, विजय सिंह, रमेश चंद, रामकली, प्रीतम सिंह, शिशुपाल, परस राम, गुलाब चंद, प्रीतम सिंह-दो, शिव चंद, जयचंद, प्रेम सिंह, प्रकाश, किशन चंद और बुधराम को अपने आशियाने परिवार संग छोड़ने पड़े हैं।--लगघाटी के बागन गांव में नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई थी। अगर इस तरह की स्थिति बनी हुई है तो राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। प्रभावितों को नियमानुसार राहत दी जाएगी। -निशांत कुमार, उपमंडल अधिकारी कुल्लू--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:47 IST
Kullu News: बागन गांव की नींव हिली, घर छोड़ स्कूल में ठहरे 19 परिवार #TheFoundationOfBaganVillageShook #19FamiliesLeftTheirHomesAndStayedInTheSchool #SubahSamachar