Firozabad News: दस माह पूर्व हो गया शिलान्यास,अभी तकनहीं बनीं गलियां
फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड संख्या 34 (ठारपूठा) क्षेत्र में दस माह पूर्व जिन गलियों का निर्माण कराए जाने को शिलान्यास कर दिया था। वह गलियां आज तक नहीं बन सकीं। इसके कारण क्षेत्र की जनता गड्ढे युक्त रास्ते से निकलने को मजबूर है। यदि शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ नहीं कराया तो क्षेत्रीय जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। भाजपा के उत्तर मंडल अध्यक्ष शिवकुमार राठौर के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता के साथ प्रतिनिधि मंडल डीएम रवि रंजन से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के ठारपूठा इलाके में चार गलियों का निर्माण कराए जाने के लिए करीब 10 माह पहले शिलान्यास करा दिया था, लेकिन इसमें से एक भी गली का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। इसके कारण क्षेत्र की जनता गंदगी एवं गड्ढे युक्त रास्ते से निकलने को मजबूर है। इस संबंध में नगर निगम के अफसरों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन क्षेत्र की गलियों में गंदगीयुक्त जलभराव की समस्या से आज तक निजात नहीं मिल सकी। कई खाली प्लाटों में गंदा पानी भरा है। उन्होंने गलियों का निर्माण कराए जाने की मांग की है। अन्यथा जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के अफसर जिम्मेदार होंगे। प्रदर्शन में शिवकुमार राठौर, राधास्वामी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कन्ही लाल, धर्मवीर सिंह, भगवान सिंह, दिनेश कुमार, अर्जुन सिंह प्रजापति, फूलन सिंह,भीष्मपाल सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:40 IST
Firozabad News: दस माह पूर्व हो गया शिलान्यास,अभी तकनहीं बनीं गलियां # #DM #FirozabadNews #StreetsHaveNotYetBeenBuilt #PeopleOfTharputha #SubahSamachar