Kullu News: गोशाल गांव की चौथी पीढ़ी संभालेगी बार्डर पर मोर्चा
केलांग (लाहौल स्पीति)। लाहौल-स्पीति जिले के गोशाल गांव का एक परिवार देश सेवा की परंपरा को नए मुकाम तक पहुंचा रहा है। इस घर की चौथी पीढ़ी भी अब देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर है। गांव के दो भाइयों महेंद्र प्रताप सिंह और उदय प्रताप सिंह का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में चयन हुआ है, जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।महेंद्र और उदय के पिता प्रेम सिंह खुद डोगरा स्काउट्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनके दादा और परदादा भी फौज में रहकर देश की रक्षा कर चुके हैं। अब उनके बेटे भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। सोमवार को पंचकूला के भानूगढ़ में आयोजित आईटीबीपी के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में जब दोनों भाइयों ने देश सेवा की शपथ ली, तो उनके अभिभावकों की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू थे।वर्तमान में डीसी कार्यालय केलांग में तैनात प्रेम सिंह कहते हैं, अपने बेटों को वर्दी में देखना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि देश की सेवा करने का अवसर है।लाहौल की बेटियां भी इस गौरवशाली परंपरा में योगदान दे रही हैं। खोरपानी गांव की मोनिका और शंशा गांव की सुमन ने आईटीबीपी में भर्ती हुई हैं। उन्होंने आईटीबीपी में भर्ती होकर यह साबित कर दिया है कि देश सेवा में बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि लाहौल स्पीति के दो बेटों और दो बेटियों का हिम वीर और हिम वीरांगनाएं आईटीबीपी में शामिल हुई हैं।लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा के साथ पूर्व मंत्री डॉ. मारकंडा, पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने तीनों परिवारों को बधाई दी है। उन्होंने सभी हिमवीर, हिम वीरांगनाओं को बधाई देते हुए कहा कि बल में शामिल होने से घाटी का गौरव बढ़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 19:18 IST
Kullu News: गोशाल गांव की चौथी पीढ़ी संभालेगी बार्डर पर मोर्चा #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindi #SubahSamachar