Noida News: आईटीआई में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी, फिर भी 50 प्रतिशत सीटें खाली
-आईटी सेक्टर की ओर रुख कर रहे हैं छात्र, गलत तरीके से भरे गए फॉर्म भी एक कारणमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। शहर के राजकीय आईटीआई नोएडा में छात्रों की प्रवेश की प्रकिया चल रही है। सोमवार से चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की गई। अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं, फिर भी आधी सीटें खाली पड़ी हैं। लेकिन छात्रों के आवेदन नहीं आ रहे हैं। बता दें, चौथे चरण की प्रक्रिया भी 15 अगस्त को समाप्त हो जाएगी, लेकिन अभी भी 50 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि आजकल छात्र आईटी सेक्टर में कदम रखने के लिए आम तौर पर बीसीए, एमसीए और बीटेक जैसे कोर्सों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, जबकि वर्तमान में इनसे ज्यादा आईटीआई के छात्रों की मांग ज्यादा है। शहर के सेक्टर 31 निठारी स्थित राजकीय आईटीआई नोएडा के अधिकारियों के अनुसार चौथे चरण के बाद एडमिशन का समय आगे बढ़ने की भी उम्मीद नहीं जताई जा रही है। इसके बावजूद आवेदनों की संख्या की कमी देखी जा रही है। संस्थान के अनुसार निठारी स्थित राजकीय आईटीआई में कुल 11 ट्रेड संचालित की जाती हैं। इनमें से वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल समेत तमाम ट्रेड शामिल हैं। कुल 520 सीटें हैं, जिनमें से इस साल अब तक सिर्फ 236 सीटें ही भर पाई हैं। ऐसे में लगभग आधी सीटें अभी भी खाली ही पड़ी हैं। इनमें से सबसे कम वेल्डर, वायर मैन, फिटर शामिल हैं। डीएसटी के तहत 9 महीने कंपनियों में रहकर कराई जाती है ट्रेनिंग प्लेसमेंट व एडमिशन प्रभारी जितेंद्र त्यागी के अनुसार छात्रों को रोजगार परक बनाने के लिए उन्हें डीएसटी (दोहरी शिक्षण प्रणाली) के तहत शुरुआत के 9 महीने तक अलग-अलग कंपनियों में छात्रों को सिखाया जाता है। इससे उन्हें पूरी तरह से रोजगार परक किया जाता है। हालांकि इसका लाभ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल और फिटर ट्रेड के छात्रों को ही मिलता है। इसके अलावा ओजेटी (ऑन जॉब ट्रेनिंग) के तहत सभी ट्रेड के छात्रों को एक-एक महीने के लिए अलग-अलग कंपनियों में प्रशिक्षित किया जाता है।छात्रों को रोजगार परक बनाने के लिए छात्रों के लिए कई प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इस समय चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है, समय रहते सभी अभ्यर्थी अपना एडमिशन करा लें। -यज्ञदेव सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई, नोएडा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 20:58 IST
Noida News: आईटीआई में चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी, फिर भी 50 प्रतिशत सीटें खाली #TheFourthPhaseOfAdmissionProcessIsGoingOnInITI #Yet50PercentSeatsAreVacant #SubahSamachar