Kangra News: एक साथ जलीं बाप-बेटे की चिताएं, हर आंख हुई नम

संवाद न्यूज एजेंसी खुंडियां/ज्वालामुखी (कांगड़ा)। खुंडियां तहसील की बड़ोग लाहड़ पंचायत के हरी गांव में रविवार को पिता और बेटे की चिताएं एक साथ लगीं देख हर किसी का मन पसीज गया और आंखें नम हो गईं। शुक्रवार रात लगभग दस बजे ऊना जिले के गगरेट में हुए भयानक सड़क हादसे में प्रकाश चंद और बेटे बादल की मौत हो गई थी।क्षेत्र के समाजसेवी रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को परिवार को सौंपा गया। रविवार दोपहर बाद दोनों के शव जब इनके गांव पहुंचे तो हर तरफ से चीख पुकार निकल रही थी। घर पर दो-दो अर्थियों को देख हर किसी की आंख नम थी। प्रकाश चंद का बादल इकलौता बेटा था, बेटी की शादी हो गई है। बाप और बेटा दोनों करवा चौथ के दिन मुंबई से घर आ रहे थे। इस दौरान गगरेट में कार चानक नियंत्रण खो बैठा और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे की इलाके में हर कोई चर्चा कर रहा है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एक साथ जलीं बाप-बेटे की चिताएं, हर आंख हुई नम #TheFuneralPyresOfFatherAndSonBurnedTogether #EveryEyeBecameMoist. #SubahSamachar