Chamba News: प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया में भविष्य अंधकारमय

सलूणी (चंबा)। सरकार द्वारा पीएम श्री योजना के तहत चयनित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी आज शिक्षा के नाम पर केवल एक दिखावा बनकर रह गया है। विज्ञान संकाय की शुरुआत तो कर दी गई, लेकिन पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं हैं। स्कूल में तीन स्वीकृत पदों में से दो पद तीन वर्ष से खाली पड़े हैं। स्थिति यह है कि एकमात्र उपलब्ध शिक्षक ही 11वीं और 12वीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों को पूरे विज्ञान संकाय के विषय पढ़ाने को मजबूर है। छात्रों की पढ़ाई पर संकट मंडराते देख अभिभावकों और स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। कई बार शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई गई, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देसराज और सदस्य मुकेश कुमार, रमेश कुमार, अमर सिंह, बिंदु कुमारी, इंदू देवी सहित अन्य स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि जब स्कूल को आदर्श का दर्जा दिया गया है, तो शिक्षक क्यों नहीं हैं प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लागू की गई थी। मगर सलूणी स्कूल की स्थिति देख यह योजना सिर्फ कागजों में ही सफल लगती है। बिना शिक्षकों के विज्ञान संकाय शुरू करना छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालना है। सरकार लोगों की मांग को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पीएम श्री स्कूल सिर्फ नाम के लिए हैं छात्रों का भविष्य कब तक सरकारी अनदेखी की भेंट चढ़ता रहेगावार्षिक परीक्षा भी शुरू हो गईं, अभी तक शिक्षक नहीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन शिक्षकों की तैनाती अभी तक नहीं की गई। स्कूल में फिजिक्स का एकमात्र शिक्षक उपलब्ध है, जबकि केमिस्ट्री और बायोलॉजी के अध्यापक ही नहीं हैं। ऐसे में छात्रों को खुद ही पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिससे परीक्षा में उनके कमजोर प्रदर्शन की आशंका बढ़ गई है। परीक्षा में खराब प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदार होगी अभिभावकों और छात्रों का कहना है कि अगर विज्ञान संकाय के विद्यार्थी परीक्षा में पिछड़ते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और शिक्षा विभाग की होगी। छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, लेकिन सरकार केवल आश्वासनों से काम चला रही है। रिक्त पदों की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और सरकार जल्द शिक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। -भाग सिंह, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, चंबा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया में भविष्य अंधकारमय #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar