Mandi News: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बही सत्संग की गंगा

सिद्ध गणपति मंदिर परिसर में भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को किया निहालसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। विश्व जागृति मिशन मंडी मंडल महिला संगठन (नारी शक्ति) की ओर से ऐतिहासिक सिद्ध गणपति मंदिर परिसर में रविवार को सत्संग आयोजित किया गया। यह आयोजन विश्व जागृति मिशन के संस्थापक विश्व विख्यात संत सुधांशु महाराज के आदेशानुसार दो महीनों से आयोजित किया जा रहा है। नारी शक्ति प्रभारी निर्मला सैनी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने बारिश के बावजूद भारी संख्या में शिरकत कर सत्संग संकीर्तन का आनंद उठाया। प्रसिद्ध भजन गायक डाॅ. प्रवीण कपिला ने सत्संग का शुभारंभ हरे रामा रामा राम हरे रामभजन से की। इसके अलावा जै जै गुरु देव जै जै गुरु देव मुझे अपनी शरण में ले लो, मेरे जीवन की जुड़ गई डोर, मेरे सतगुरु मेरे साथ हैं आदि भजन प्रस्तुत किए। दलीप सैनी ने मैं घर बना रहा हूं किसी ओर के लिएमधुर भजन की प्रस्तुति दी। पूनम राज सैनी ने गुरु चरण सदा सुखदाई मैं ता रखदिया दिल च लगाईं भजन से सबको निहाल किया। पीसी गुलेरिया ने तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया भजन गाकर सबका मन जीता। निर्मला सैनी ने गुरु वचनों को रखना संभाल केसे गुरु की महिमा का महत्व बताया। सत्संग के पश्चात भंडारा भरोसा गया। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुमन ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहीं। इसके अलावा महिला मंडल सैण की निशा देवी, ऐतिहासिक प्रसिद्ध गणपति मंदिर के प्रधान गीतू सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बही सत्संग की गंगा #TheGangaOfSatsangFlowedAmidstTheDrizzleOfRain #SubahSamachar