Noida News: अभद्रता करने पर युवती ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अभद्रता करने पर युवती ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा- बस स्टैंड पर आरोपी कस रहा था अश्लील फब्तियां, युवती ने कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंपा- आरोपी को पिटता देख दोस्त फरार, मौके पर जुटी भीड़ ने दिया युवती का साथ संवाद न्यूज एजेंसीदादरी। जीटी रोड पर मुख्य तिराहे पर बस के इंतजार में खड़ी युवती पर एक युवक अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। आरोपी अभद्रता करने लगा। इस पर युवती आग बबूला हो गई। उसने आरोपी को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। भीड़ ने भी युवती का उत्साह बढ़ा दिया। युवती आरोपी को पीटते हुए थाने ले गई। यह देख आरोपी का दोस्त फरार हो गया। दादरी कोतवाली के गेट के सामने मुख्य तिराहे पर बस स्टैंड है। बुधवार को दादरी निवासी छात्रा बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक युवक दोस्त के साथ आकर पास में खड़ा हो गया। उसने युवती पर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवती ने विरोध करने पर भी युवक नहीं माना। हौसला दिखाते हुए युवती ने चप्पल निकालकर आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। युवक को पिटता देख उसका दोस्त मौके से फरार हो गया। मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ एकत्र होने पर युवती ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी की पिटाई की। युवक बार-बार माफ करने की गुहार लगाता रहा। युवती उसका कॉलर पकड़कर थाने के अंदर ले गई। वहां पुलिस को और घटना की जानकारी दी। उधर, पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है और कानूूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Greno crime



Noida News: अभद्रता करने पर युवती ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा #GrenoCrime #SubahSamachar