Saharanpur: छात्रा ने मनचले को बांधी राखी, कक्षा में खूब बजीं तालियां, नवविवाहिता को ले उड़ा तीन बच्चों का बाप
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। जहां एक छात्रा ने कक्षा में मनचले को राखी बांधी तो वहीं तीन बच्चों का बाप नवविवाहिता को लेकर फरार हो गया। विस्तार से जानिए दोनों मामले। छेड़खानी से तंग छात्रा ने मनचले को बांधी राखी बड़गांव क्षेत्र के एक स्कूल में कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को छात्रा ने सबक सिखाते हुए उसकी कलाई पर राखी बांध दी। लड़की के हौसले को देख कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के एक इंटर कॉलेज की छात्रा से पड़ोसी गांव का एक छात्र आए दिन छेड़छाड़ करता था। कई बार समझाने के बाद भी मनचले छात्र ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। प्रधानाचार्य से भी शिकायत की, लेकिन कोई राहत नहीं मिल सकी। आखिर में छात्रा ने परेशान होकर मनचले को सबक सिखाने के लिए तरकीब आजमाई। छात्रा ने शनिवार को कक्षा में मनचले छात्र की कलाई पर राखी बांध दी और उसे भाई कहकर संबोधित किया। छात्रा के हौसले को देखकर कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया। छात्रा के इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:PHOTOS:एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश, जो बेरोजगारों को बनाता था शिकार, पकड़े गए आरोपियों ने उगले बड़े राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:56 IST
Saharanpur: छात्रा ने मनचले को बांधी राखी, कक्षा में खूब बजीं तालियां, नवविवाहिता को ले उड़ा तीन बच्चों का बाप #CityStates #Saharanpur #GirlStudent #NewlyMarriedWoman #Molestation #SaharanpurPolice #UpPolice #SaharanpurSsp #SubahSamachar