Baghpat News: बच्ची हुई लापता, दो घंटे बाद सकुशल मिली

अमीनगर सराय। घर से बुधवार को लापता हुई चार वर्षीय बच्ची को तलाश करने के लिए कस्बे के लोग और पुलिस जुटी रही। जिसे दो घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया।फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली महिला राजेंद्री बुधवार दोपहर को अपनी चार वर्षीय पोती गुनगुन उर्फ गुन्नो को साथ लेकर किसी काम से अमीनगर सराय में आई थी। वह काम में व्यस्त हो गई, तभी बच्ची खेलते हुए आगे चली गई और वह लापता हो गई। गुनगुन के नजर नहीं आने पर उसकी दादी ने आसपास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई। बच्ची की तलाश में काफी लोग जुट गए और मस्जिद से भी उसके बारे में ऐलान कराया गया। जिसके बाद पीआरवी की टीम ने बरसिया के रास्ते पर बच्ची सकुशल बरामद किया। सीओ देवेंद्र शर्मा का कहना है कि बच्ची को परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: बच्ची हुई लापता, दो घंटे बाद सकुशल मिली #TheGirlWentMissing #WasFoundSafelyAfterTwoHours #SubahSamachar