THE Global Reputation Ranking: ग्लोबल रेप्यूटेशन रैंकिंग में भारत के चार संस्थानों ने बनाई जगह, देखें सबके नाम

THE Global Reputation Rankings 2025: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 जारी हो गई है और इस सूची में चार भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इन सभी की रैंकिंग में गिरावट आई है। इनमें चार आईआईटी के नाम शामिल हैं। बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), जो 2023 में 101-125वें स्थान पर था, अब 201-300 बैंड में खिसक गया है। इसके अलावा, इस सूची में इसी श्रेणी में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल उच्च रैंक मिली थी। इस बीच, आईआईटी बॉम्बे, जो 2023 में 151-175वें स्थान पर था, पूरी तरह से सूची से बाहर हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




THE Global Reputation Ranking: ग्लोबल रेप्यूटेशन रैंकिंग में भारत के चार संस्थानों ने बनाई जगह, देखें सबके नाम #Education #National #IiscBangalore #HarvardUniversity #SubahSamachar