Chamoli News: मां चंडिका मंदिर से 144 साल बाद बाहर आया देवी का फरसा
फोटो----मां चंडिका मंदिर से 144 साल बाद बाहर आया देवी का फरसाअगले साल होनी है चंडिका देवी की नौ माह की दिवारा यात्रासंवाद न्यूज एजेंसीपोखरी (चमोली)। बारुली पट्टी के 84 गांव की अराध्य देवी मां चंडिका देवी का फरसा 144 साल बाद मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाया गया। फरसा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पोखरी के चमेठी गांव में मां चंडिका देवी का प्राचीन मंदिर है। चंडिका देवी पूरे क्षेत्र की अराध्य व कुलदेवी है। अगले साल चंडिका देवी की नौ माह की बन्याथ (दिवारा यात्रा) आयोजित की जाएगी। इसके लिए मां चंडिका मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंदिर में देवी का नया फरसा तैयार किया जाना है। सोमवार को देवी का पुराना फरसा विधि विधान के साथ हकहकूकधारियों की मौजूदगी में मंदिर के गर्भग्रह से बाहर लाया गया। देवी के ब्रह्मगुरु दीपक कुंवर के पास उपस्थित दस्तावेजों के अनुसार देवी का फरसा 144 साल पहले गर्भगृह में स्थापित किया गया था। समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, महिधर पंत, लक्ष्मी प्रसाद पंत, दीपक पंत सहित क्षेत्र के अन्य लोग बड़ी तादात में मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:59 IST
Chamoli News: मां चंडिका मंदिर से 144 साल बाद बाहर आया देवी का फरसा #TheGoddess'sAxeWasBroughtOutAfter144Years #SubahSamachar
