Roorkee News: पुलिया निर्माण की मांग पर शासन ने लोनिवि को दिए आदेश
लक्सर। भुरनी खतीरपुर ग्राम सभा में ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए शासन ने लोनिवि को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ग्राम सभा की उप ग्राम प्रधान ने पिछले दिनों इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।भुरनी खतीरपुर ग्राम सभा की उप प्रधान जूली खान ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया था कि ग्राम सभा के तहत आने वाले नरोजपुर गांव में कब्रिस्तान से मेन मार्ग से होते हुए ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन और किसानों को खेत से गन्ना लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की थी। उप प्रधान के प्रतिनिधि मौफीक खान ने बताया कि पत्र पर मुख्यमंत्री के सचिव ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्रवाई के आदेश दिए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:06 IST
Roorkee News: पुलिया निर्माण की मांग पर शासन ने लोनिवि को दिए आदेश #TheGovernmentGaveOrdersToPWDOnTheDemandForConstructionOfCulvert. #SubahSamachar
