सरकार कार्य करने का पीटती है ढिंढोरा, धरातल पर कुछ नहीं हो रहा : गुप्ता

सोनीपत। सरकार और प्रशासन विकास कार्य करने का ढिंढोरा पीटती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। यह बात जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सेल रमेश गुप्ता ने कही। वह पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गुप्ता ने कहा कि सरकार की तरफ से समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन शिविर के दौरान एक भी समस्या का समाधान नहीं निकलता। नगर निगम के तहत होने वाले कार्यों के नहीं होने से सारा शहर समस्याओं से जूझ रहा है। आज चुनाव में मतदान का प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है। शहरवासी मतदान करने के लिए निकलते ही नहीं हैं। उनकी मांग है कि नोटा को लेकर अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। कम से कम जिन्हें उम्मीदवार पसंद नहीं है, वह नोटा पर वोट तो कर सकते हैं।इस दौरान राज सिंह, नित्यानंद, फुल सिंह, रमेश कुमार, राजकुमार गोयल, सुंदर लाल अग्रवाल, निक्की कश्यप, विकास नागर, रमेश पहलवान बड़ौली, सतीश राठौर, महेंद्र मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



सरकार कार्य करने का पीटती है ढिंढोरा, धरातल पर कुछ नहीं हो रहा : गुप्ता #SonipatNews #SubahSamachar