Faridabad News: पराली नहीं जलाने पर सरकार देगी 1200 रुपये प्रति एकड़

संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। पराली प्रबंधन के तहत कृषि विभाग ने सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार तैयारी शुरू कर दी है। जिला स्तर, ब्लॉक स्तर व गांव स्तर पर उपायुक्त की ओर से कमेटी का गठन किया गया। टीमों का गठन पराली प्रबंधन कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक अनिल सहरावत ने बताया कि अधिकारी व कर्मचारी प्रत्येक गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ में सरपंच व नंबरदार को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पुलिस की टीम भी सुबह व शाम के समय पेट्रोलिंग करेगी। किसानों को पराली प्रबंधन हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीन दी जाएगी, जो किसान पराली नहीं जलाएगा। वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर पराली प्रबंधन अपने खेत में या खेत से बाहर करेगा तो उसे 1200 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकता है। अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उस पर 30 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ में एफआईआर व राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री होगी, ताकि अगले दो साल तक किसान अपनी फसल मंडी में नहीं बेच पाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: पराली नहीं जलाने पर सरकार देगी 1200 रुपये प्रति एकड़ #TheGovernmentWillPayRs1 #200PerAcreForNotBurningStubble. #SubahSamachar