Kullu News: यूएई में नौकरी दिलाएगी सरकार एक लाख मिलेगा मासिक वेतन
कुल्लू। प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। वहीं, विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स की रिक्तियों के लिए जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से भर्तियां करवा रहा है। चयनित युवाओं को मासिक वेतन 70,000 से 1,00,000 रुपये दिया जाएगा। नौकरी का समय 10 घंटे, सुबह-शाम की शिफ्ट के साथ सप्ताह में छह दिन रहेगा। इन पदों के लिए केवल पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। साथ ही बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है तथा आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित गई है। आवेदन करने वाले युवाओं के चेहरे व गर्दन पर किसी तरह का टैटू न बना हो और और न ही वे कलर-ब्लाइंड होने चाहिए। बाइक चलाते समय पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हेलमेट अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा आवेदक के पास (गियर वाली मोटर साइकिल का कम से कम अगले एक वर्ष के लिए वैध होना आवश्यक है। आवेदकों को यूएई लाइसेंस, उनकी तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नौ माह की कुल 1,08599 रुपये ईएमआई काट ली जाएगी। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये और 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 23:37 IST
Kullu News: यूएई में नौकरी दिलाएगी सरकार एक लाख मिलेगा मासिक वेतन #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
