Bijnor News: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का क्रमिक अनशन

संवाद न्यूज एजेंसीहल्दौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के गन्ने का गत वर्ष व चालू सत्र का समस्त बकाया भुगतान मय ब्याज सहित दिलाए जाने को लेकर 12 वें दिन क्रमिक अनशन शुरू किया। बिलाई चीनी मिल के मेन गेट पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन शुक्रवार को मिल द्वारा किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान मय ब्याज सहित दिलाए जाने की मांग को लेकर 12 वें दिन क्रमिक अनशन शुरू किया। संगठन के जिला प्रभारी ने राजपाल भगत ने मिल प्रबंधन द्वारा गन्ने की मैली के रेट 26 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने पर क्षुब्ध होकर अकेले बैठकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। मिल प्रशासनिक अधिकारियों को भूख हड़ताल शुरू करने की सूचना पर हड़कंप मच गया। संगठन के कार्यकर्ताओं के अनुसार मिल के यूनिट हेड विकास कुमार त्यागी, गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह आदि मौके पर पहुंचे और किसानों को गत वर्ष के गन्ने की मैली का दाम दिलाए जाने के संबंध में पत्र दिया। जिससे कार्यकर्ता संतुष्ट हो गए और राजपाल भगत को माला पहनाकर जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। क्रमिक अनशन पर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह उर्फ बिट्टू, हरेंद्र चौधरी सत्यपाल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सैनी ने क्रमिक अनशन पर बैठे। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू, जिला संयोजक भीम सिंह, जिला महासचिव वेदप्रकाश चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा, आईटी सेल मंडल प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि मिल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान मय ब्याज सहित न कर किसानों का शोषण करने में लगी हुई है। बृहस्पतिवार की देर रात हुई तेज बारिश के चलते अनशन के दौरान कार्यकर्ता पंडाल में बैठकर ठिठुरते रहे। किसी ने भी उनकी सुध भी नहीं ली। जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। धरने की अध्यक्षता मुनेश कुमार व संचालन युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी उर्फ बिट्टू ने किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, मुनेश त्यागी, जिला उपाध्यक्ष कांवेद्र चौधरी, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र, सुरेंद्र सिंह, अंकुल, चंद्रपाल सिंह, भोले सिंह आदि मौजूद रहे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का क्रमिक अनशन #TheGradualFastOfTheNationalFarmerLaborOrganization #SubahSamachar