Kullu News: पटैहिला में चार देवी-देवताओं का भव्य मिलन
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। सैंज घाटी के आराध्य देवता कशु नारायण इन दिनों अपने हारियान क्षेत्र की परिक्रमा पर हैं। देवता मंगलवार को पटैहिला गांव में पहुुंचे। देवता का श्रद्धालुओं और हारियानों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं, दोपहर को देवता कशु नारायण का देवता पुंडीर ऋषि, देवता पझारी और माता दुर्गा से भव्य देव मिलन हुआ। देव मिलन का यह पल श्रद्धालुओं और हारियानों के लिए भावुकता भरा रहा। देवता के कारदार मोहन लाल ने कहा कि देवता कशु नारायण बनाऊगी से पटैहिला गांव के लिए निकले हैं। देवता विगत 16 नवंबर को बनाऊगी गांव स्थित अपने देवालय से रवाना हुए हैं। देवता 17 नवंबर को तुुंग गांव से ठियाऊगी पहुंचे थे और ठियाऊगी से पटैहिला पहुंचे। गांव में पहुंचने पर देवता का हारियानों और श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 23:43 IST
Kullu News: पटैहिला में चार देवी-देवताओं का भव्य मिलन #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
