Mandi News: सेरी मंच का हाट बाजार महिलाओं को दे रहा संबल

मंडी। मंडी शहर के सेरी मंच पर सजने वाले हाट बाजार में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। सप्ताह में दो दिन सजने वाले हाट बाजार में लोग अपने पसंद का सामान खरीदते हैं और पारंपरिक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। लोगों को परोसे जाने वाले व्यंजनों में कोदरे के सिड्डू, मोमोज, मक्की की रोटी- सरसो का साग, उड़द दाल के भल्ले-बाबरू सहित गर्म स्वेटर, शॉल, कोटी व अन्य उत्पादों की हाथों हाथ बिक्री होने से अच्छा कारोबार हो रहा है। शहरी आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए सेरी मंच पर शुक्रवार व शनिवार दो दिन हाट बाजार लगाने की अनुमति दी है। यहां आचार, चटनी, मुरब्बे, स्थानीय दालें, मक्की, चावल व कोदरे का आटा सहित सर्दी के मौसम के लिए गर्म कपड़े व अन्य खाद्य व्यंजन तैयार कर महिलाएं बिक्री करती हैं। इससे महिलाएं अपनी आर्थिकी को भी मजबूत कर रही हैं। आजीविका मिशन, डीआरडीए व खंडों की तरफ से महिलाओं को मेलों, त्योहारों व बाहरी राज्यों में आयोजित होने वाले बड़े आयोजनों में भी स्टॉल सजाने भेजा जाता है। वहां भी महिलाएं अपने दल के साथ अच्छी आमदनी अर्जित कर रही हैं। जयश्री स्वयं सहायता समूह की हेम नलनी, नव ज्योति स्वयं सहायता समूह की मधु, मां सरस्वती स्वयं सहायता समूह हेमा, शिकारी माता स्वयं सहायता समूह की चंपा शर्मा सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि सर्दी के मौसम में कारोबार अच्छा रहता है। सबसे ज्यादा खान पान के स्टॉलों में अच्छी बिक्री होती है। लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते हैं। गर्मी के मौसम में कारोबार मंदा रहता है। सरकार व प्रशासन को चाहिए महिलाओं के लिए नियमित स्टॉल दिए जाए ताकि वर्ष भर काम चलता रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सेरी मंच का हाट बाजार महिलाओं को दे रहा संबल #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar