Maharajganj News: बाजार जा रहे प्रधान पति को दबंगों ने पीटा

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चकिया के ग्राम प्रधान पति की बाजार जाते समय कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया के प्रधान पति रामदयाल सिंह बुधवार की शाम लगभग 5:30 बजे घर का सामान लेने श्यामदेउरवां चौराहे पर जा रहे थे। अभी वह चकिया टोले के पास पहुंचे थे कि कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। बाइक रोकते ही उन पर लोहे की राड से हमला कर दिया गया। इससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए। गाड़ी सहित वह जमीन पर गिर पड़े और अचेतावस्था में हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठे होने लगे। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: बाजार जा रहे प्रधान पति को दबंगों ने पीटा #MaharajganjNews #SubahSamachar