Dehradun News: स्वास्थ्य उपकेंद्र बायला को मिला नया भवन
चकराता। ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बायला के नए भवन का बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया गया। उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण जागरूकता आदि योजना का लाभ लोगों को मिल पाएगा। सीएचसी चकराता के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि यह उपकेंद्र न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करेगा बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा। चिकित्सा अधीक्षक ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर उपकेंद्र बायला की एएनएम रीता रानी, अतर सिंह, अनंत राम शर्मा, राम सिंह, महावीर सिंह, फार्मासिस्ट मधु गुसाईं, आशा कार्यकर्ता सुनीता, मीमो, कांता आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:57 IST
Dehradun News: स्वास्थ्य उपकेंद्र बायला को मिला नया भवन #TheHealthSub-centerInBaylaHasReceivedANewBuilding. #SubahSamachar
