Balrampur News: स्वास्थ्य टीम ने देर रात तक की बीमार मरीजों की स्क्रीनिंग
बलरामपुर। तुलसीपुर क्षेत्र के गौरा माफी गांव में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य टीम बुधवार देर रात तक गांव में डेरा डाले रही। एसीएमओ डाॅ. अनिल कुमार चौधरी की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम ने बीमार मरीजों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की। साथ ही गांव के लोगों को सेहत के प्रति विशेष ध्यान देन का सुझाव दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एके चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पांडेय, संक्रामक रोग विशेषज्ञ (एपिडेमियोलॉजिस्ट) डॉ. श्यामजी श्रीवास्तव देर रात तक गांव में डटे रहे। एसीएमओ ने कहा कि बीमार लोगों को ओआरएस पैकेट, जिंक टैबलेट व क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया है। गांव में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया गया है। आकस्मिक सेवा के लिए एक स्वास्थ्य टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है, जो 24 घंटे निगरानी करेगी। उबाल कर पानी पीने का दिया सुझावएएनएम व आशा ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दे रहीं हैं। लोगों को पानी उबालकर पीने, बासी भोजन का सेवन न करने व घर के आसपास साफ-सफाई रखने का सुझाव दिया है। उल्टी-दस्त व बुखार की समस्या होने पर चिकित्सक को दिखाने का भी सुझाव दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:33 IST
Balrampur News: स्वास्थ्य टीम ने देर रात तक की बीमार मरीजों की स्क्रीनिंग #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar