Palwal News: 24 अक्तूबर को पलवल पहुंचेगी ऐतिहासिक जोरे साहिब यात्रा
पलवल। ऐतिहासिक जोरे साहिब यात्रा 24 अक्तूबर को पलवल पहुंचेगी। उपायुक्त डॉ. हरिश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर बिहार के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक जाएगी। यात्रा सेक्टर-2 होते हुए श्री गुरुद्वारा सिंह सभा पलवल पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु नतमस्तक होंगे। इसके बाद यह यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। धार्मिक श्रद्धा और एकता का प्रतीक यह यात्रा 1 नवंबर को पटना साहिब में संपन्न होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:29 IST
Palwal News: 24 अक्तूबर को पलवल पहुंचेगी ऐतिहासिक जोरे साहिब यात्रा #TheHistoricJoreSahibYatraWillReachPalwalOnOctober24. #SubahSamachar
