Ghazipur News: सम्मान निधि पाने वाले 8,894 किसानों की खंगाली जा रही कुंडली

कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मान निधि पाने वाले 8,894 किसानों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अपात्र मिलने पर संबंधित किसानों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही रिकवरी की जाएगी। कृषि विभाग की ओर से जिन 8,894 किसानों की जांच की जा रही है, उनमें कई के दंपती होने का शक है। नियमानुसार किसान सम्मान निधि का लाभ परिवार के केवल एक सदस्य को मिलता है लेकिन विभाग को शिकायत मिली है कि कई दंपती भी योजना का लाभ उठा रहे हैं।ऐसे में कृषि विभाग की ओर से 8,894 किसानों का डेटा तैयार किया गया है। ये लोग किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं लेकिन पात्रता की श्रेणी में संदेहास्पद हैं। शासन का निर्देश है कि किसी भी दशा में अपात्रों को किसान सम्मान निधि का लाभ न मिलने पाए। इसलिए विभाग की ओर से जिनके ऊपर शक है, उनकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग का दावा है कि जल्द ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इनमें से कितने अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। किसान सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार रुपये तीन बार दिए जाते हैं। वर्ष में कुल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। इससे किसान खेती की अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। बीज, खाद और दवाओं की खरीदारी में किसानों को सहूलियत मिलती है। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि किसान सम्मान निधि लेने वाले 8,894 किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। अपात्र मिलने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 23:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: सम्मान निधि पाने वाले 8,894 किसानों की खंगाली जा रही कुंडली #TheHoroscopesOf8 #894FarmersWhoReceivedSammanNidhiAreBeingScrutinized #SubahSamachar