Hisar News: सिलिंडर में गैस लीक होने से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे

हांसी। शहर के मोहल्ला काला पत्थर के मकान में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घरेलू गैस सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गई। आग से दंपती समेत तीन लोग झुलस गए। दंपती को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है वहीं, तीसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। आग से सामान जल गया। जानकारी के अनुसार रोशन ने बताया कि उनके भाई बलबीर व भाभी ओमपति ने शुक्रवार शाम को रसोई में नया सिलिंडर लगाया था। इसके बाद बगल में रखे मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने लगे। इसी दौरान साथ रखे सिलिंडर से गैस लीक होने से आग भड़क गई। आग से बलबीर, ओमपति के अलावा बचाव में आए पड़ोसी रामचंद्र झुलस गए। आग से घर का सामान जल गया। सूचना मिलने पर गैस एजेंसी के कर्मचारी व पुलिस निरीक्षण करने पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Cylinder



Hisar News: सिलिंडर में गैस लीक होने से घर में लगी आग, दंपती समेत तीन झुलसे #Crime #Cylinder #SubahSamachar