Tikamgarh Crime: गहरी नींद में सो रही पत्नी पर फावड़े से हमला, मौत होने तक वार करता रहा वहशी पति

टीकमगढ़ शहर की भगत नगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार देर रात मानसिक रूप से अस्वस्थ एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-53 साल का प्रोफेसर छात्रा को वॉट्सएप पर भेजता था अश्लील मैसेज, दो माह से कर रहा था परेशान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतका की पहचान प्रकाश अहिरवार की पत्नी के रूप में हुई है। आरोपी प्रकाश अहिरवार ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब उसकी पत्नी गहरी नींद में थी। प्रकाश ने अचानक फावड़े से उस पर हमला कर दिया और तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसकी पुष्टि परिजनों ने भी की है। हालांकि, मानसिक अस्थिरता की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को टीकमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में उजड़ा पूरा परिवार; घायल दो बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई पांच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक तनाव और मानसिक अस्थिरता से जुड़ा लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh Crime: गहरी नींद में सो रही पत्नी पर फावड़े से हमला, मौत होने तक वार करता रहा वहशी पति #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #PoliceReachedTheSpot #SubahSamachar