भगवान गणेश की मूर्ति धूमधाम से गंगनहर में की विसर्जित

कंकरखेड़ा। पैठ बाजार स्थित मंदिर महादेव में भगवान गणेश की मूर्ति को नानू गंगनहर में विसर्जित किया गया। पैठ बाजार मंदिर महादेव प्रबंध समिति द्वारा किया गया। भगवान गणेश की मूर्ति को प्रस्थान कराने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से उत्सव मनाया गया। मूर्ति को गाड़ी में लेकर गंगनहर पुल पर पहुंचे और मूर्ति को जल प्रवाह कर दिया। कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि इस बार भगवान गणेश चतुर्थी के अवसर पर 16वीं बार गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान की गई थी। इस दौरान पंडित संजय त्रिपाठी, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेश खन्ना, पार्षद बबीता खन्ना, पार्षद किशन वैध, मनोज मित्तल, सतीश चौधरी, पंकज चौधरी, शांतनु त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भगवान गणेश की मूर्ति धूमधाम से गंगनहर में की विसर्जित #TheIdolOfLordGaneshaWasImmersedInGangaCanalWithGreatPomp #SubahSamachar