गणपति बप्पा मोरया के जयकारों संग विसर्जित हुईं प्रतिमाएं

- गंगनहर पुल पर मेले जैसा माहौल, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजामसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। क्षेत्र में गणपति महोत्सव की धूम के बीच शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी से एक दिन पूर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुबह से ही सरधना और आसपास के क्षेत्रों में विसर्जन यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गंगनहर की ओर रुख किया।दिनभर में एक दर्जन से अधिक विशाल गणेश प्रतिमाएं धार्मिक विधि-विधान के साथ सरधना और नानू गंगनहर पुल पर विसर्जित की गईं। इस दौरान तहसील रोड, दौराला रोड और बिनौली रोड पर विभिन्न समाजों द्वारा भव्य विसर्जन यात्राएं निकाली गईं। गणेश प्रतिमाओं की झांकियों, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते गंगनहर पहुंचे। जुल्हेड़ा, नंगला, कंकरखेड़ा सहित कई गांवों और कस्बों से भी श्रद्धालु प्रतिमाएं लेकर गंगनहर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया।विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गंगनहर पुल पर पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। मौके पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर और सीओ आशुतोष कुमार ने भी नानू और सरधना गंगनहर पुल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गणपति बप्पा मोरया के जयकारों संग विसर्जित हुईं प्रतिमाएं #TheIdolsWereImmersedWithTheChantsOfGanpatiBappaMorya #SubahSamachar