Kullu News: हरिपुर स्कूल और नसोगी पंचायत में नश के दुष्प्रभाव बताए

नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र भुंतर की ओर से आयोजित किया शिविरसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला रेडक्रास कुल्लू की ओर से भुंतर में संचालित एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र की ओर से पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर और ग्राम पंचायत नासोगी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नशा निवारण के बारे में स्कूल के बच्चों व अध्यापकों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई परियोजना समन्वयक अनीता ठाकुर ने कहा कि नशा एक बीमारी है इससे बचने के लिए इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानना आवश्यक है। नशे के गिरफ्त में आये युवक -युवतियों का इलाज संभव है यदि समय रहते हुए उन्हें नशा निवारण केंद्र में लाया जाए तथा विभिन्न प्रकार के औषधियां एवं उपचार से उन्हें नशे की लत से बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में इसके लिए डॉक्टरों की देखरेख में उचित परामर्श एवं दवाइयों के साथ-साथ मेडिटेशन, योग, खेल एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशे के व्यसनी महिलाओं को नशे की लत से बाहर निकाला जाता है।उन्होंने बताया कि आमतौर पर ऐसे रोगियों को 21 दिनों से 30 दिनों तक केंद्र में इलाज किया जाता है तथा उपचाराधीन रोगियों को डॉक्टर तथा स्टाफ नर्सों की निगरानी में उनके बीपी, तापमान तथा अन्य लैब टेस्ट करवाए जाते है। किसी भी आपात स्थिति में उचित अस्पताल में रेफर करने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल की महिलाएं, स्कूली बच्चे, 5 अध्यापक तथा प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हरिपुर स्कूल और नसोगी पंचायत में नश के दुष्प्रभाव बताए #TheIllEffectsOfDrugsWereExplainedInHaripurSchoolAndNasogiPanchayat #SubahSamachar