Panipat News: शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप बने आकर्षण का केंद्र

पानीपत। रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को तहसील कैंप में शोभायात्रा निकाली गई। तहसील कैंप स्थित एवन पब्लिक स्कूल और सहयोग मार्किट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा बरसत रोड चुंगी ब्रह्मकुमारी आश्रम से शुरू होकर फतेहपुरी चौक, एवन पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ चल रहे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के स्वरूप आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। संत आनंद प्रकाश और पंडित पूर्णचंद महाराज ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्यातिथि शहरी विधायक प्रमोद विज के पुत्र राहुल विज और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा रहे। शोभायात्रा ब्रह्मकुमारी आश्रम से शुरू होकर फतेहपुरी चौक से होते हुए एवन पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान स्थानीय दुकानदारों समेत श्रद्धालुओं ने सेवा भाव के साथ स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार से आए संत लोकेश दास महाराज ने की। महाराज ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद रामलला अयोध्या में विराजे हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या में विराजमान राम लला के दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिए। राहुल विज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति की प्रशंसा की और सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। यात्रा में दुर्गा मंदिर समिति, श्री राम राज सेवा दल, दुख भंजन दरबार, मां सरस्वती वुमन वेलफेयर समिति, पीठ संकट मोचन हनुमंत धाम, राधा माधव कल्याण सेवा समिति संस्थाएं शामिल हुईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप बने आकर्षण का केंद्र #TheImagesOfLordRama #Lakshmana #SitaAndHanumanBecameTheCentreOfAttractionInTheProcession. #SubahSamachar