Bhiwani News: परिवार पहचान पत्र की आमदनी ने बढ़ाई टेंशन, 1505 की नई बनी तो 296 की कटी पेंशन

भिवानी। परिवार पहचान पत्र में आमदनी ने बुजुर्गों की टेंशन बढ़ाई हुई है। वहीं 1505 बुजुर्गों की नई पेंशन बनी तो 296 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अप्रैल से ही बुजुर्ग पेंशन बनवाने का पोर्टल बंद पड़ा है। परिवार पहचान पत्र से जोड़े जाने के बाद अब घर पर ही नागरिक सहमति प्रपत्र भरवाया जाएगा। इसमें पात्र की सहमति और असहमति दोनों ही कॉलम दिए गए हैं। जिला नागरिक संसाधन विभाग के समक्ष भी परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों की भरमार है। हेल्प डेस्क पर भी लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। लोगों का कहना है कि परिवार पहचान गलतियों की वजह से योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए हैं। वहीं ठीक कराने में भी कई तरह की दुविधा में फंसे हैं, क्योंकि अधिकारी एक परिवार की आमदनी का ही आंकलन कर रहा है, जबकि सदस्यों की आय भी उसमें जुटी है। भिवानी जिले में जिला नागरिक संसाधन विभा अब तक पौने चार लाख परिवारों की फैमिली आईडी बना चुका है। इसके बाद एक लाख 80 हजार से कम आमदनी वाले परिवारों को स्वत: योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। यही वजह है कि जिला समाज कल्याण विभाग में परिवार पहचान पत्र के आधार पर अब 1505 लोगों की नई पेंशन भी इस माह से बन गई है। जबकि 296 बुजुर्गों की पेंशन विभाग ने काट दी है। विभाग के पास 1196 आवेदन मंजूर हुए थे। इसमें आठ की मौत हो चुकी है और तीन हरियाणा राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही अब बुजुर्ग पेंशन भी मिलने लगी है। विभाग अब घर पर ही पेंशन के पात्र बुजुर्ग से नागरिक सहमति प्रपत्र भरवाएगा। इसमें वह पेंशन लेने के हक और पेंशन नहीं लेने की सहमति भी खुद ही जता सकेगा। उसी आधार पर उसकी नई पेंशन बनेगी। जिन बुजुर्गों की पेंशन कटी हैं, उनकी टेंशन भी बढ़ गई है। ये बुजुर्ग भी अब अपने दस्तावेजों के साथ समाज कल्याण विभाग की सीढ़ियां नापने को मजबूर हैं। जिले में अब एक लाख 46 हजार 739 पेंशन लाभार्थीभिवानी जिले में परिवार पहचान पत्र के आधार पर नई पेंशन बनने और पुरानी कटने के बाद एक लाख 46 हजार 739 लाभार्थी हो गए हैं। इनमें बुजुर्ग पेंशन धारक 86176 हैं। जबकि दिव्यांग पेंशनधारक 8578 हैं। इसी तरह विधवा पेंशन धारक 39622 महिलाएं हैं। निराश्रित 9990 बच्चे भी पेंशन ले रहे हैं। लाडली योजना में 1878 पेंशन धारक हैं। ये बोले लोगमैं काफी बुजुर्ग हूं, मेरा परिवार मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करता है। लेकिन फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्शा दी है। अब मेरे परिवार को किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। ठीक कराने के लिए यहां लंबी कतार में सुबह से खड़ा हूं। -राजकुमार, ढाणीमाहू निवासीएक माह से काट रहे हैं चक्कर, नहीं हो रहा समाधानजिला नागरिक संसाधन विभाग में परिवार पहचान पत्र की त्रुटी ठीक कराने पहुंचे गांव अजीतपुरा निवासी प्रवीण व गांव लालावास निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वे एक माह से अपने परिवार पहचान पत्र की गलतियों को ठीक कराने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा चुके हैं, मगर एक माह से उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। अब फिर यहां हेल्प डेस्क पर दोबारा शिकायत दर्ज कराने आए हैं। कोई समाधान नहीं हो रहा है।जिन लोगों के बीपीएल राशन कार्ड कटे हैं, वे भी हमारे विभाग के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं, जबकि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को पोर्टल जारी किया हुआ है। इसमें शिकायत दर्ज करा सकते हैं उसमें यह भी पता लग जाएगा कि कार्ड क्यों कटा है। हमने परिवार पहचान पत्र त्रुटियां ठीक करने के लिए दो हेल्प डेस्क लगा रखे हैं, जिन पर शिकायतों का निवारण किया जा रहा है।-हिमांशु त्यागी, प्रबंधक, जिला नागरिक संसाधन विभाग भिवानी। पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। इस आधार पर जिले में 1505 बुजुर्गों की नई पेंशन बनी है, जबकि 296 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। भविष्य में अब पेंशन नागरिक सहमति प्रपत्र भरे जाने के आधार पर बनाई जाएगी, जिसके लिए घर पर ही कर्मचारी आएगा।- सरफराज खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी भिवानी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: परिवार पहचान पत्र की आमदनी ने बढ़ाई टेंशन, 1505 की नई बनी तो 296 की कटी पेंशन #BhiwaniNews #Bhiwani #TheFamilyIdentityCardIsFullOfMistakes #ThereIsADilemmaInGettingItFixed #LongQueuesToGetTheErrorsFixedAtTheHelpDesk #TheDistrictCivilResourceDepartmentHasMadeTheIdentityCardsOfFourLakhFamiliesInTheDistrictSoFar #ElderlyPensionPortalClosedSinceApril #NowCitizenConsentFormWi #SubahSamachar