Kangra News: फिन्ना सिंह नहर का अधूरा निर्माण बना मुसीबत, हो रहा भूमि कटाव

नूरपुर/सुलयाली (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र की लोहारपुरा पंचायत के गांव ठेरु के लोगों के लिए फिन्ना सिंह नहर परियोजना का अधूरा निर्माण परेशानी का सबब बन गया है। वर्ष 2020 में यहां बनाई गई निकासी नहर में भारी बारिश का पानी आने से खेत बह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को कई बार प्रशासन, सरकार और परियोजना अधिकारियों के सामने रखा गया, लेकिन समाधान नहीं निकला। विधायक रणवीर सिंह निक्का के निर्देश पर लगाई गई क्रेट वॉल भी इस बरसात में धंसने लगी है। लोगों को डर सताने लगा है कि समय रहते इसका हल नहीं किया गया तो लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता है।स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार और बलविंद्र सिंह ने बताया कि अब तक करीब आठ कनाल भूमि क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कटाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा ने बताया कि परियोजना अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। वहीं, परियोजना तके अधिशासी अभियंता संजीव बोरा ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। इसका स्थायी समाधान किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फिन्ना सिंह नहर का अधूरा निर्माण बना मुसीबत, हो रहा भूमि कटाव #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar