Mahendragarh-Narnaul News: दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना जारी

महेंद्रगढ़। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार वीरवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिला सचिव राकेश कुमार पटवारी ने बताया कि तीन दिन तक सांकेतिक कार्य बहिष्कार के बाद सरकार द्वारा हमारी मांग की और सकारात्मक पहल न करने के विरोध स्वरूप प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा निर्देश के अनुसार अनिश्चितकालीन के लिए कार्य का बहिष्कार पूर्ण रूप से कर दिया गया है। सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। सरकार के रुख को लेकर पटवारियों व कानूनगो में भारी रोष है व मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्षरत है। सुरेंद्र कुमार गिरदावर ने बताया कि आमजन को हो रही असुविधा के प्रति हमें संवेदना है मगर सभी पटवारी और कानूनगो मजबूरीवश अपने कार्य का बहिष्कार करके अनिश्चतकाल के लिए धरने पर बैठे है। जिला प्रधान सुनील तंवर ने कहा कि सरकार का रुख को देखकर लगता है कि सरकार पटवारी और कानूनगो के साथ लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में है तो पूरे प्रदेश के पटवारी-कानूनगो आर पार की लड़ाई के लिए पूर्णतया तैयार है। इस मौके पर यादवेंद्र पटवारी, राजपाल पटवारी, रामबिलास पटवारी, विक्रम पटवारी, ओमप्रकाश कानूनगो, विकास पूनिया पटवारी, प्रवीन पटवारी, शिवकुमार कानूनगो सहित पटवारी व कानूनगो शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Protest Patwari



Mahendragarh-Narnaul News: दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना जारी #Protest #Patwari #SubahSamachar