Chamba News: छह किमी बर्फ पर पैदल चोटिल को पहुंचाया किलाड़ अस्पताल, कुल्लू रेफर

लेंटर से बर्फ हटाते वक्त संतुलन बिगड़ने से दो मंजिला मकान से गिरा पुंटों निवासीकिलाड़-लाहौल-स्पीति राष्ट्रीय राजमार्ग समेत आधा दर्जन संपर्क मार्ग बर्फबारी से बंदचोपर सेवा ही अब प्रभावित परिवार के लिए एकमात्र सहारा, अब तक तीन मरीज हुए एयरलिफ्टसंवाद न्यूज एजेंसीपांगी (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र पांगी में मकान की छत्त से बर्फ हटाते समय संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति नीचे गिर गया और चोटिल हो गया। व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय शाम सिंह पुत्र दुर्गा दास निवासी पुंटों के रूप में हुई है। हादसा शुक्रवार शाम 6:00 बजे के करीब हुआ। व्यक्ति को मकान से गिरता देख कर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में परिजनों और ग्रामीणों ने उसे उठाकर 6 किलोमीटर बर्फ के बीच पैदल सड़क तक पहुंचाया। जहां से आगे 9 किलोमीटर गाड़ी के जरिये सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया। भारी बर्फबारी के चलते किलाड़ से लाहौल-स्पीति, किलाड़-सच्चे जोत-चंबा मार्ग बंद होने से अब मरीज और उनके परिजनों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से पांगी प्रशासन को मरीज की हालत के बारे में अवगत करवा दिया गया है। पांगी में भारी बर्फबारी के बाद हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पहले भी कुमार, पुंटों से तीन मरीजों को चोपर के जरिये पांगी से कुल्लू अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। लिहाजा, अब प्रभावित परिवार की एक बार फिर से प्रदेश सरकार से उनके मरीज को भी एयर लिफ्ट करवा कर कुल्लू पहुंचा कर उसकी जान को बचाया जा सके। इनसेटसिविल अस्पताल किलाड़ के सर्जन विशाल शर्मा ने बताया कि गिरने से घायल मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू रेफर कर दिया गया है। बताया कि इस बारे में पांगी प्रशासन अवगत करवा दिया गया है। इनसेटआवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। इस बारे में प्रदेश सरकार को भी अवगत करवा कर चोपर सेवा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: छह किमी बर्फ पर पैदल चोटिल को पहुंचाया किलाड़ अस्पताल, कुल्लू रेफर #TheInjuredPersonWasTakenToKiladHospitalAfterWalkingOnSnowFor6KmsAndWasReferredToKullu #SubahSamachar