Mandi News: विधानसभा में गूंजा गोवंश संरक्षण का मुद्दा, विधायक दिलीप ने घेरी सरकार
सरकाघाट (मंडी)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बेसहारा गोवंश संरक्षण का मुद्दा उठा। सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने सरकार से गोवंश को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार से पूछा कि पिछले तीन वर्षों में गोवंश संरक्षण, गोसदनों की स्थापना और आगामी योजनाओं के लिए क्या प्रयास किए गए हैं। विधायक ने सरकार द्वारा आवंटित धनराशि और उसके उपयोग का भी ब्योरा मांगा। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि 267 गोशालाओं में 22,119 गोवंश को आश्रय दिया गया है और गोसदनों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रति वित्तीय वर्ष 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। हालांकि, विधायक दिलीप ठाकुर ने सरकार के दावों को खोखला बताया। विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा कि ठंड के मौसम में गोवंश सड़कों पर ठंड से ठिठुरता है। गर्मी गोवंश को मक्खियों की भारी परेशानी झेलता है। सड़कों पर बेबस घूमते ये बेजुबान आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और लोगों के लिए भी खतरा बने हुए है। विधायक ने कहा कि पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार द्वारा गोसंरक्षण के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का श्रेय अब वर्तमान सरकार खुद को देने में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:30 IST
Mandi News: विधानसभा में गूंजा गोवंश संरक्षण का मुद्दा, विधायक दिलीप ने घेरी सरकार #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews # #SubahSamachar