Jalandhar News: ईओ की सरकारी रिहायश से चोरी का सामान मिलने का मामला गर्माया, किसान देंगे धरना

-आरोपों के घेरे में आए पंकज पप्पू ने पत्नी समेत आप से दिया इस्तीफा---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। नाभा में नगर काउंसिल के ईओ की सरकारी रिहायश से किसानों की शंभू बॉर्डर से चोरी ट्रालियों का सामान मिलने का मामला गरमा गया है। किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 17 व 18 दिसंबर को पंजाब भर में डीसी दफ्तरों के बाहर धरने देने और 19 दिसंबर को रेल ट्रैक जाम करने का एलान किया है। मांग है कि शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाए। दूसरी तरफ नाभा नगर काउंसिल की प्रधान सुजाता चावला व उनके पति आप नेता पंकज पप्पू ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पंकज पप्पू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है जिसके तहत उन पर दो पर्चे दर्ज किए गए। एक उन्हीं की वर्कशाॅप से ट्राली के चार टायर मिलने के आरोप में हुआ जबकि दूसरा पर्चा भादसों के एक गांव में मिली एक ट्राॅली की चोरी के आरोप किया गया है। इन दोनों ही मामलों में अदालत से उन्हें जमानत मिल चुकी है। इसी बीच बुधवार को ईओ की सरकारी रिहायश से किसानों की चोरी ट्रालियों का कुछ सामान खुदाई के बाद बरामद किया गया। ऐसे में पार्टी लीडरशिप व नाभा के विधायक पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे इसलिए वह व उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते हैं। उनकी पत्नी पहले से ही 25 अगस्त से प्रधानगी से छुट्टी पर चल रही हैं। पंकज पप्पू ने कहा कि वह अब से पार्टी की किसी भी गतिविधि से जुड़ेंगे नहीं, जब तक वह पूरी तरह से निर्दोष साबित नहीं हो जाते हैं।रेल ट्रैक रोकने की चेतावनीबीकेयू एकता आजाद के सूबा कार्यकारी नेता मनजीत न्याल ने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा ने फैसला लिया है कि 17 व 18 दिसंबर को पंजाब भर में डीसी दफ्तरों के बाहर धरने दिए जाएंगे और 19 दिसंबर को रेल ट्रैक जाम किए जाएंगे। मनजीत न्याल ने कहा कि शंभू व खनौरी बाॅर्डरों पर पुलिस की कार्रवाई में किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है इसकी भरपाई सरकार द्वारा की जानी चाहिए। साथ ही किसानों की बाॅर्डरों से ट्रालियां चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। मामले के जांच अधिकारी पटियाला सीआईए स्टाफ से एसआई दविंदर सिंह ने कहा कि ट्राली चोरी मामले में पहले से ही पंकज पप्पू के खिलाफ केस दर्ज है। ऐसे में कोई नया पर्चा दर्ज नहीं किया जाएगा। मामले में जांच जारी है और कोई अन्य आरोपी पाया जाता है, तो पहले से दर्ज मामले में उसे भी नामजद कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: ईओ की सरकारी रिहायश से चोरी का सामान मिलने का मामला गर्माया, किसान देंगे धरना #TheIssueOfStolenGoodsBeingFoundAtTheEO'sOfficialResidenceHasEscalated #AndFarmersArePlanningAProtest. #SubahSamachar