जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं बचा : कर्ण चौटाला

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं बचा है और अब कोई भी जजपा का नाम तक लेना पसंद नहीं करता है। इनेलो युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग पर वे रोहतक में ही घर बनाकर रहेंगे। कर्ण ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की एक लहर चली थी और सबको पता था कि सरकार कांग्रेस की बन रही है लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने एक षड्यंत्र के तहत साठगांठ कर भाजपा की तीसरी बार सरकार बनवाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की बी टीम है और इसलिए अब प्रदेश की जनता ने सता परिवर्तन करने का मन बना लिया है। इससे पहले उन्होंने रुपया चौक के निकट कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। उन्होंने दावा किया कि 2029 में प्रदेश में इनेलो की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, बल्लू प्रधान खेडी साध, विनेश लाकडा, इनेलो प्रदेश सचिव मंजीत कन्हेली, जिला अध्यक्ष नफे लाहली, शहरी अध्यक्ष राकेश सहगल, कृष्ण कौशिक एडवोकेट, विरेंद्र नांदल, राजवीर वाल्मीकि आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जजपा का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं बचा : कर्ण चौटाला #TheJJPHasNoSupportBaseLeftInTheState:KaranChautala #SubahSamachar