Noida News: सफलता का मूल मंत्र है सुनने की क्षमता

ग्रेटर नोएडा। लॉयड बिज़नेस स्कूल के पीजीडीएम के विद्यार्थियों की ओर से बुधवार को गणेश चतुर्थी पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भगवान गणेश के जीवन और उनके प्रतीकों से प्रबंधन एवं नेतृत्व की महत्त्वपूर्ण शिक्षाएं देना रहा। विद्यार्थियों ने भगवान गणेश की कहानियों के माध्यम से विभिन्न मैनेजमेंट पाठ प्रस्तुत किए। इसमें धैर्य, निर्णय लेने की क्षमता, समर्पण, संतुलन एवं संघर्ष प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने यह भी दिखाया कि किस प्रकार भगवान गणेश का जीवन आज की आधुनिक कॉर्पोरेट दुनिया में भी प्रासंगिक है। समूह निदेशिका डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा गणेश जी हमें यह सिखाते हैं कि सफलता का मूल मंत्र है सुनने की क्षमता, विनम्रता और निरंतर सीखते रहना। डीन प्रो. (डॉ.) रिपुदमन गौड़ ने कहा कि भगवान गणेश का स्वरूप स्वयं प्रबंधन की पाठशाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सफलता का मूल मंत्र है सुनने की क्षमता #TheKeyToSuccessIsTheAbilityToListen #SubahSamachar