Bareilly News: ईंट के लिए रुपयों की जमाबंदी कर भट्ठा किया बंद, हंगामा

फरीदपुर। ईंट के लिए रुपयों की जमाबंदी कर लोगों के रुपये गबन कर भट्ठा बंद कर दिया। लोग भट्ठा स्वामी के घर अपने रुपये लेने के लिए काफी दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। नाराज लोगों ने बृहस्पतिवार शाम को भट्ठा स्वामी के घर का घेराव करते हुए हंगामा किया। सूचना पर आई पुलिस ने लोगों को समझाया। पुलिस ने भट्ठा स्वामी को शुक्रवार को थाने आने के निर्देश दिए। वहीं, कुछ लोग उसके घर का घेराव कर बैठे हुए हैं कि कहीं भट्ठा स्वामी मकान बंद कर भाग न जाए। थाना क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा गांव निवासी अरविंद सिंह उर्फ पप्पू ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि फरीदपुर कस्बे के साहूकारा मोहल्ला निवासी एक भट्ठा मालिक पर एक नंबर की ईंट लेने के लिए 10 लाख रुपये जमा किए थे। इसी तरह तमाम लोगों ने पिछले माह ईंट के लिए रुपये जमा किए थे। रुपये जमा करने के बाद भट्ठा स्वामी ने न तो ईंट दी और ना ही लोगों के रुपये वापस किया। उसने अपना भट्ट बंद कर दिया। इसके बाद जुटे लोगों ने बृहस्पतिवार को भट्ठा मालिक के घर के पास पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने आश्वासन देकर शुक्रवार को थाने में बुलाया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया। सभी को समझाकर थाने बुलाया गया है। शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ईंट के लिए रुपयों की जमाबंदी कर भट्ठा किया बंद, हंगामा #TheKilnWasClosedAfterCollectingMoneyForBricks #Uproar #SubahSamachar