Ambedkar Nagar News: अयोध्या के तारुन में मिली लुटेरों की आखिरी लोकेशन

अंबेडकरनगर। जनसेवा केंद्र संचालक से शुक्रवार को असलहे के बल पर लूट करने वाले लुटेरों की आखिरी लोकेशन अयोध्या जिले के तारुन में मिली है। यहां से आगे की लोकेशन पुलिस ढूंढने में जुटी है। इसके लिए पुलिस की एक टीम अयोध्या में डेरा डाले है। अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा चुकी है। 50 संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई। शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। भीटी के जोधपुर छितूनी निवासी सत्येंद्र तिवारी की सेनपुर चौराहे पर शिवम तिवारी जनसेवा केंद्र पर शुक्रवार रात 9.30 बजे रुपयों का मिलान कर रहे थे। तभी वहां पल्सर से पहुंचे दो युवक असलहे के बल पर 3.50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले थे। पीछा करने पर बदमाशों ने शटर बंद कर दिया था और फायर कर दहशत फैलाकर भाग निकले थे।खंगाली जा रही कॉल डिटेलपुलिस घटना के समय आधा किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी मोबाइल नंबरों के साथ ही जन सेवाकेंद्र संचालक सत्येंद्र और उनके परिजनों के मोबाइल पर आने और जाने वाले नंबरों की कुंडली खंगालने में जुटी है।घटना के खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है। जल्द ही लूट की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -केशव कुमार, एसपी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: अयोध्या के तारुन में मिली लुटेरों की आखिरी लोकेशन #TheLastLocationOfTheRobbersWasFoundInTarun #Ayodhya #SubahSamachar