The Last Of US: एक्शन-एडवेंचर गेम पर आधारित है 'द लास्ट ऑफ यूएस', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाएं सीरीज का मजा
यदि अब एक ऐसे रोमांचक शो की तलाश कर रहे हैं, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर हो तो आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज आ चुकी है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नई वेब सीरीज 'द लास्ट ऑफ यूएस' रिलीज हुई है। यह ड्रामा सीरीज एक गेम पर आधारित है, जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था। दर्शकों को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस शो में पेड्रो पास्कल और बेला रैमसे ने मुख्य भूमिका निभाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:34 IST
The Last Of US: एक्शन-एडवेंचर गेम पर आधारित है 'द लास्ट ऑफ यूएस', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाएं सीरीज का मजा #WebSeries #National #TheLastOfUsSeries #TheLastOfUs #TheLastOfUs(tvSeries) #SubahSamachar