Delhi News: चिड़ियाघर में आखिरी बचे शावक को रुई से पिलाया जा रहा दूध

पांच शावकों के मरने के बाद से काफी सुस्त और कमजोर हो गई है बाघिन अदितिनई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन अदिति के आखिरी बचे नवजात शावक की देखभाल के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शावक को रुई से दूध पिलाया जा रहा है। ताकि इसे स्वस्थ रखा जा सके। चिड़ियाघर के चिकित्सकों की टीम दिन-रात शावक की देखभाल में जुटी है। उनकी मेहनत रंग ला रही है। चिकित्सकों के अनुसार, शावक स्वस्थ है और उसका वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शावक का पालन-पोषण चिड़ियाघर के चिकित्सालय में किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम ने रुई के जरिए दूध पिलाने की तकनीक अपनाई है, जो शावक के लिए सुरक्षित और प्रभावी साबित हो रही है। इस विशेष देखभाल के कारण शावक की सेहत में लगातार सुधार देखा जा रहा है। वहीं, अदिति अपने पिछले पांच शावकों के मरने के बाद से काफी सुस्त और कमजोर हो गई है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने उसकी सेहत पर भी विशेष ध्यान देना शुरू किया है। मौजूदा समय में अदिति चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में है, ताकि उसकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो सके। बता दें कि इससे पहले चिड़ियाघर में पांच शावक मर गए थे। ऐसे में चिड़ियाघर प्रबंधन की संरक्षण योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: चिड़ियाघर में आखिरी बचे शावक को रुई से पिलाया जा रहा दूध #TheLastRemainingCubInTheZooIsBeingFedMilkUsingCotton #SubahSamachar