Noida News: विधायकों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

नोएडा। विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा उत्तर प्रदेश पंकज सिंह ने बुधवार को नोएडा में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस अवसर पर उन्होंने क्रमशः गांव होशियारपुर एवं गिझौड़ में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक ने अफसरों को गांवों में पानी एवं सीवर की समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं और मांगों को हल करने में लगातार प्रयासरत हैं और जिन किसानों का 5% भूखंड अभी लंबित है या नहीं मिला है, उसके लिए नोएडा प्राधिकरण से वार्ता करके जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नोएडा महेश चौहान, चंदगीराम यादव, अमित त्यागी, सतपाल यादव, महेश अवाना, बृजपाल चौहान, रामकिशन यादव, दीनबंधु, सुरेश प्रधान,ओमवीर अवाना,करतार चौहान आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: विधायकों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं #TheLegislatorsHeardTheProblemsOfTheVillagers #SubahSamachar