Kotdwar News: नहीं नजर आया गुलदार, वन विभाग ने बदली कैमरा ट्रैप की लोकेशन

संवाद न्यूज एजेंसी कोटद्वार/सतपुली। पोखड़ा ब्लॉक की गुलदार प्रभावित ग्राम पंचायत बगड़ीगाड के बगड़ी गांव में मंगलवार को भी हमलावर गुलदार नजर नहीं आया है। वन विभाग की ओर से गांव में लगाए गए आठ कैमरा ट्रैप की लोकेशन बदल दी गई है। हालांकि, पिंजरे अब भी यथा स्थान पर ही लगे हुए हैं। वन विभाग गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। ग्राम प्रधान झलकारी देवी व राकेश बंदूणी ने बताया कि बगड़ीगाड व बगड़ी गांव में गुलदार अभी तक नजर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सिलेत व मटकल गांव में सोमवार को सुबह व शाम को गुलदार दिखाई दिया। सोमवार को गुलदार महरगांवखाल में राकेश कुमार के मुर्गे को उठा ले गया। सिलेत गांव में गुलदार ने यशपाल सिंह के मुर्गे को उठाने की कोशिश की। इससे पहले कि गुलदार मुर्गे को उठा ले जाता, यशपाल की नजर गुलदार पर पड़ गई। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया।ग्रामीणों ने बताया कि महिलाएं भी खेतों में काम करने के लिए समूह में ही आवाजाही कर रही हैं। 13 नवंबर की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है और शाम ढलते ही वह घरों में कैद होने को मजबूर हैं। पोखड़ा के रेंजर नक्षत्र शाह ने बताया कि गांव में पेड़ व झाड़ियां अधिक होने के कारण ड्राेन से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को प्रभावित गांव बगड़ी में लगे सभी कैमरा ट्रैपों की लोकशन बदल दी गई है। बताया कि ट्रेंकुलाइज टीम गांव में तैनात है। साथ ही वनकर्मियों की टीम प्रभावित क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।उधर, पोखड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि बुधवार को गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल खुलेंगे। सभी विद्यालयों के अध्यापकों को बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने व सुरक्षा की दृष्टि से अभिभावकों द्वारा बच्चों को स्कूल न भेजने पर उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से न लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो बच्चे स्कूल आवाजाही करेंगे उन्हें भी अपने अभिभावकों के साथ समूह में स्कूल आने व वापस घर जाने के लिए कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: नहीं नजर आया गुलदार, वन विभाग ने बदली कैमरा ट्रैप की लोकेशन #ForestDepartmentChangedTheLocationOfTheCameraTrap #SubahSamachar